आशीष कुमार गुप्ता/रूपेश गुप्ता
सीतापुर/बतौली/सरगुजा के मैनपाट के ग्राम पंचायत जजगा में रोपा लगाने के लिए खेत त्यार कर रहे किसान पर 11 हजार केवी वोल्टेज का तार टूट कर गिर जाने से हल में लगे दोनो बैल सहित किसान की कीचड़ युक्त खेत में मौके पर ही मौत हो गई जिससे परिवार सहित गांव में शोक का माहौल है
सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जजगा में रोपा लगाने के लिए मंजू खलखो पिता सुकुल खलखो उम्र लगभग 40 वर्ष 1 जोड़ी बैल के साथ अपने खेत में पाटा चला रहा था तभी खेत के ऊपर से गुजरे हाई वोल्टेज 11000 केवी का टूट कर गिर गया जिससे बड़ी दुर्घटना घट गई खबर की जानकारी होने पर उसकी पत्नी सहित चार बेटियां घटनास्थल पर पहुंचे जिन का रो रो कर बुरा हाल था आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई को बंद करवाया गया जबकि 8:00 बजे की घटना होने के बाद 11:30 प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे ।
बिजली विभाग की लापरवाही से यह दुखदाई घटना घटित होने के बाद अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर उपस्थित भीड़ एवं परिजन पत्नी और चार बेटियों को लेकर भाजपा नेता प्रभात खलखो विक्की सोनी शहीद ग्रामीण जनों द्वारा मैनपाट सीतापुर सड़क मार्ग को बंद कर मुआवजे की मांग करने लगे जिस पर सीतापुर तहसीलदार, मैनपाट तहसीलदार सीतापुर थाना प्रभारी सहित बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर परिजनों एवं ग्रामीणों से बात कर मार्ग को खुलवाया गया और तत्काल सहायता राशि 25000 दिया गया जकी 4लाख की राशि 15 दिवस के भीतर एवं दोनों बैल की कीमत 38-38 हजार देने की बात कही गई तब सीतापुर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने सीतापुर ले जाया गया।
बिजली विभाग की लापरवाही से तड़प तड़प कर गई जान
भाजपा नेता प्रभात खलखो एवं विक्की सोनी द्वारा कहा गया कि बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम है कि सरगुजा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में11000 केवी 33000 केवी 132 हजार केवी की तरंगित तारें गांव की गलियों राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रिहायशी क्षेत्रों में बिना सुरक्षा की दृष्टिकोण से लगाया गया बिजली के तरंगीत तार से ग्रामीणों पर हर वक्त खतरा मंडराते रहता है जिससे आज यह अनहोनी घटित हो गई। जिससे 4 बेटियों से बाप का साया छीन लिया
11000 केवी से एक व्यक्ति सहित दो बैलों की जान चली गई लेकिन इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था जब रोपा लगाने को तैयार 9 महिलाएं खेत तैयार होने को लेकर इंतजार कर रही थी और उससे पहले ही यह हादसा हो गया।