सीतापुर/रूपेश गुप्ता: लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया था।जिसमें नगर पंचायत की जनता के साथ सभी विभागों के आधिकारी अपना स्टाल लगाकर लोगों की समस्या हल करने के लिए उपलब्ध थे।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के गरीब जनता के लिए अनेक प्रकार की योजना चलाई जा रही है, ताकी उनका समुचित विकास हो परंतु वह सुविधा आम जनता तक नही पहुंच पा रही।उन लोगों तक सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है आज विकसित भारत संकल्प यात्रा में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने क्रिश्चियन हायर सेकेंडरी के
11वी में पढ़ने वाली छात्रा रीता प्रजापति को अपना प्रतिनिधि बनाकर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भेजा था।कुमारी रीता ने कहा केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार देश के गरीब जनता के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं बना रही है,,
परंतु उसका लाभ सभी को नहीं मिल पा रहा है आम जनता तक लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।ताकि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं का लाभ आम जनता को मिले।
इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर राजकुमार अग्रवाल, भोला राम मिंज भूपेंद्र सिंग,नीरू मिस्त्री, संगीता कंसारी महेश्वरी दास कमलेश सोनी सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।