अंबिकापुर: जिले मे नशे के विरुद्ध अभियान “नवाबिहान” को प्रभावी तौर पर लागु कर नशीले पदार्थो के खरीद फरोख्त मे शामिल आरोपियों के सम्बन्ध मे सूचनाएं एकत्रित कर सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश गत दिवस अपराध समीक्षा बैठक के दौरान थाना प्रभारियों को दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे एवं पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे नशीले पदार्थो का व्यापार करने वालो पर पैनी नजर रखी जा रही थी।

पेट्रोलिंग पुलिस टीम को मुखबीर से सुचना मिली कि डेयरी फार्म रोड मे एक संदिग्ध व्यक्ति जो पूर्व मे भी कई आपराधिक प्रकरणों मे शामिल रह चुका हैं इस व्यक्ति के द्वारा अपने निवास मे बड़ी मात्र मे हाथ भट्टी का महुआ शराब रख कर खरीद फरोख्त कर रहा हैं,मुखबीर सुचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संदेही के घर पर दबिश देकर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम ऋषभ यादव निवासी गांधीनगर का होना बताया एवं आरोपी के घर की तलाशी लेने पर 120 लीटर हाथ भट्टी का महुआ शराब कीमती लगभग 24000 बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा महुआ शराब विक्रय करना स्वीकार किया गया जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से सदर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे,उप निरी विजय दुबे, स.उ.नि. नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप,आरक्षक अजय तिवारी, अमृत सिंह, अरविन्द उपाध्याय सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!