बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित चांची आईटीआई कॉलेज के छात्रावास में 12वीं के छात्र ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में जुटी।
पुलिस ने बताया कि ग्राम पिंड्री थाना सारंगढ़ निवासी कृष्णा कुमार महिलाने चांची स्थित आईटीआई कॉलेज में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ हैं। उसके 17 वर्षीय लड़का पूर्वल महिलाने आईटीआई छात्रावास में रहकर राजपुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। 30 दिसंबर की शाम को खाना खाने के बाद सोने गया था। सुबह काफी देर तक नहीं उठने पर परिजनों ने रोशनदानी से देखा तो उसने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा पश्चात शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर जांच में जुटी।