बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत धंधापुर के लोहारपारा गांव से वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर 13 नग साल मयार सिल्ली ज़ब्त कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई किया। ज़ब्त साल मयार सिल्ली की अनुमानित लागत 30 हजार रुपए आंकी गई है।
वन मंडलाधिकारी विवेकानंद झा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम धंधापुर के लोहारपारा मुन्ना घर के पास कटहल के सूखा पेड़ के नीचे मयार सिल्ली कैलाश लोहार पिता सूरथु लोहार व्यक्ति के द्वारा छिपाकर रखा गया है। वन मंडलाधिकारी के निर्देश पर उप मंडलाधिकारी आरएसएल श्रीवास्तव, वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर 13 नग साल मयार सिल्ली ज़ब्त कर कैलाश लोहार के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई किया।