अम्बिकापुर। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के अंतर्गत 9 दिसम्बर 2021 को शहर के दो सोनोग्राफी सेंटर में शिविर आयोजित कर 14 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी की गई।उल्लेखनीय है कि विगत दिवस प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री  टी.एस. सिंहदेव ने शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए थे। गर्भवती महिलाओं की जांच में हिमोग्लोबिन, सिफलिस, सिकलसेल, यूरिन एल्बयूमिन एवं सोनोग्राफी की व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत शासकीय एवं निजी चिकित्सकों के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय में महिला मरीजों की निःशुल्क जांच एवं उन्हें स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया के मार्गदर्शन में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ एम.के. जैन एवं डॉ अमीन फिरदौसी द्वारा समुचित व्यवस्था की गई। डॉ एस.के जैन एवं डॉ विनय अग्रवाल ने जिले में शिशु मृत्यु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए अहम भूमिका निभाई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!