बलरामपुर: सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लागू होने के बाद नगर पंचायत रामानुजगंज द्वारा नगर की दुकानों पर सीएमओ दीपक एक्का के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान 140 किलो ग्राम प्लास्टिक जप्त करते हुए नगर पंचायत की टीम ने सम्बन्धितों से 36 हजार रुपये का चालान करते हुए राजस्व प्राप्त किया, वही नगर पंचायत कर्मियों द्वारा दुकानदारों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग नही करने की समझाईस दी गई।
सीएमओ दीपक एक्का ने बताया कि यह अभियान समय-समय पर चलाया जायेगा, जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग सके।