अम्बिकापुर। जिले में 15 से 18 वर्ष तक के लाभार्थियों को 3 जनवरी 2022 से कोरोनारोधी टीके लगाने की शुरुआत की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण की पूरी तैयारी कर ली गई है। टीकाकरण के लिए शुरुआत में कुल 37 केंद्र बनाए गए है। टीकाकरण के लिए जिनकी जन्म तिथि 2004 से 2007 के बीच है वही लाभार्थी पात्र होंगे।सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि 15 से 18 वर्ष के लाभार्थियों मे स्कूली बच्चे और शाला त्यागी बच्चे है। उन्होंने बताया कि अम्बिकापुर में तीन स्थानों पर तथा विकासखण्ड मुख्यालय में सीएचसी एवं नजदीकी पीएचसी में भी टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर अग्रिम पंजीयन कराना होगा लेकिन अग्रिम पंजीयन नही कराने पर भी टीका लगवा सकेंगे। अग्रीम पंजीयन नही कराने वाले लाभार्थियों का पंजीयन सीधे टीकाकरण केंद्र में किया जाएगा। पंजीयन के लिए आधार कार्ड या स्कूल द्वारा जारी आईडी कार्ड साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु समूह के हितग्राहियों को 3 जनवरी से केवल को वैक्सीन के ही टीके लगाए जाएंगे। जिले में कोवैक्सीन के पर्याप्त डोज उपलब्ध है। शुरुआत में टीकाकरण केवल पीएचसी एवं सीएचसी में होगा लेकिन बाद में स्कूलों में भी शिविर लगाए जाएंगे।