थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने मो. नंबर 9479193516 जारी कर अवैध गतिविधियों, नशे के कारोबारों में संलिप्त लोगो के बारे में सूचना देने की अपील
वाहन मालिको एवं वाहन के संघो के अध्यक्षो एवं पदाधिकारीयों से थाना प्रभारी ने वाहन के रफ्तारो में लगाम लगाने की अपील
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंर्तगत विधानसभा चुनाव को मददेनजर रखते हुए थाना क्षेत्र में हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु शराब बनाने वालो एंव बेचने वालो पर कड़ाई से लगातार कार्रवाई की जा रही हैं।सड़क दुर्घटनाओं को रोकने लिए अवैध शराब बिकी करने, बनाने वालों के खिलाफ अभियान कार्रवाई एवं मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जा रही हैं।
थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को मददेनजर रखते हुए अपराध की रोकथाम हेतु एवं नेशनल हाईवे में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यह पाया गया कि हाइवे में चलने वाले चार पहिया वाहन चालक, ट्रक चालक, पीकप वाहन, दुपहिया वाहन चालको द्वारा हाइवे किनारे के ढाबों, होटलों में शराब पीकर वाहन चालक करते है तथा हाईवे किनारे दुकान, ढाबों, होटल, ठेला संचालकों द्वारा अवैध शराब बिक्री व गांव- गांव से लाकर होटल ढाबो में बेचा जा रहा है। इसी को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डॉ. उमेद सिंह के निर्देशा पर अवैध शराब बिकी करने, पिलाने वालों के खिलाफ रविवार को पुलिस द्वारा अभियान चलाकर ग्राम पतरापारा निवासी रामेश्वर नागेस से 04 लीटर महुआ शराब, ग्राम नरसिंहपुर निवासी माईकल टोप्पो से 04 लीटर महुआ शराब, महेश्वरी से 03 लीटर महुआ शराब व विनोद खेस से 04 लीटर महुआ शराब कुल 15 लीटर जब्त कर 34 आबकारी एक्ट के तगत कार्रवाई किया। पूर्व भी नेशनल हाईवे के किनारे संचालित होटलो, ढाबों पर छापेमारी कर 01 माह में कुल 15 प्रकरण की कार्रवाई किया था। लगातार अभियान चलाकर मोटर व्हीकल अलग अलग जगहों पर चेक पाईट लगाकर लगातार वाहनों की संघन चेकिंग किया जा रहा है। पिछले 01 सप्ताह में वाहनों की चेकिंग कर 35 वाहनों से 11300 रुपए का समंस शुल्क की वसूली की गई है। निगरानी बदमाशो एंव गुण्डो के विरूद्ध 110 की कार्रवाई की गई है। आदतन बदमाशो के विरूद्ध गुण्डा एवं निगरानी लिस्ट में लाने की कार्रवाई एवं जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है।