सूरजपुर: आबकारी आयुक्त  आर संगीता एवं कलेक्टर  एस जयवर्धन के निर्देशन एवं संभागीय उपायुक्त आबकारी  विजय सेन शर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी इन्द्रबली सिंह मार्कण्डेय के मार्गदर्शन में आज आबकारी वृत सुरजपुर अंतर्गत ग्राम पचिरा थाना सुरजपुर जिला सुरजपुर  निवासी राजकुमार पिता स्वर्गीय रामकुमार उम्र 29 वर्ष के कब्जे से 15 लीटर हाथभट्टी निर्मित कच्ची महुआ मदिरा एवम 200kg महुआ लहान बरामद कर जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च, 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में वृत सुरजपुर प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा, आबकारी मुख्य आरक्षक कृष्णा कुशवाहा, मेवालाल सोनवानी आबकारी आरक्षक कमलेश्वर राजवाड़े, होलसाय राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!