सूरजपुर: अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने को लेकर गुरूवार को थाना प्रतापपुर की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 लाख 60 हजार रूपये कीमत के ट्रक एवं उसमें लोड 15 टन कोयला सहित 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध कारोबार पर सतत निगाह रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में बीते रात्रि में थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना सूचना मिला कि ग्राम गोंदा में एक ट्रक में अवैध रूप से कोयला लोड कर परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5100 को रोकवाया इसी बीच चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला, ट्रक में 2 व्यक्ति देवेन्द्र सिंह पिता स्व. भगवती चरण सिंह एवं महेन्द्र सिंह पिता भगवती चरण सिंह दोनों निवासी ग्राम गोंदा, थाना प्रतापपुर को पकड़ा गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ होना पाया जिसके संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जो कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रक कीमत करीब 10 लाख एवं उसमें लोड 15 टन कोयला कीमत 60 हजार रूपये को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फरार ट्रक चालक की पतासाजी की जा रही है।
इस कार्यवाही में एसआई नवल किशोर दुबे, राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक भागवत, आरक्षक अभय तिवारी व जयप्रकाश पन्ना सक्रिय रहे।