बलरामपुर। विधानसभा चुनाव को मददेनजर रखते हुए थाना क्षेत्र में हो रहे अपराधो की रोकथाम हेतु शराब बनाने वालो एंव बेचने वालो पर कड़ाई से की जा रही लगातार कार्यवाही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये अवैध शराब बिक्री करने, बनाने वालों के खिलाफ अभियान कार्यवाही एवं मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की जा रही हैं।


थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव को मददेनजर रखते हुए अपराध की रोकथाम हेतु एवं नेशनल हाईवे में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यह पाया गया कि हाइवे में चलने वाले चार पहिया वाहन चालक, ट्रक चालक, पीकप वाहन, दुपहिया वाहन चालको द्वारा हाइवे किनारे के ढाबों, होटलों में शराब पीकर वाहन चालते है। हाईवे किनारे दुकान, ढाबों, होटल, ठेला संचालकों द्वारा अवैध शराब बिक्री व गांव गांव से लाकर होटल ढाबो में बेचा जा रहा है। इसी को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डॉ. उमेद सिंह के निर्देश पर अवैध शराब बिकी करने, पिलाने वालों के खिलाफ बुधवार को पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया। आरोपी महेश कुजूर पिता लाल बिहारी कुजूर निवासी खुटनपारा से 03 लीटर महुआ शराब, अनिता तिर्की पति अजय कुमार निवासी खुटनपारा राजपुर से 01.05 लीटर महुआ शराब, सोनु कुमार पिता अक्षय लाल गुप्ता निवासी सेवारी से 04 नग अंग्रेजी शराब, रामधनी पिता गोलका निवासी करवां से 03 लीटर महुआ शराब, मानमीत पति रघुनन्दन निवासी गोपालपुर से 03 लीटर महुआ शराब, बिन्दु प्रजापति पिता चुठुर प्रजापति निवासी कुन्दीकला से 03 लीटर महुआ शराब, राजकुमार निवासी गोपालपुर से 03 लीटर महुआ शराब सभी आरोपियों से कुल 16.05 लीटर अवैध हाथ भठठी का बना महुआ शराब एवं 04 नग अंग्रेजी शराब ज़ब्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। ज्ञात हो की इसे पूर्व भी नेशनल हाईवे के किनारे संचालित होटलो, ढाबों पर छापेमारी कर 01 माह में कुल 22 प्रकरण की कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!