सूरजपुर: सूरजपुर कारोना ने एक बार फिर से अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में एक साथ 17 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है और कोरोना से निपटने के लिए पूरे जिले में पूरी तैयारी कर रखी है।
डॉक्टर अजय मरकाम ने बताया कि कस्तूरबा के बच्चे सर्दी खांसी से ग्रसित थे स्कूल टीचर के साथ जिला हॉस्पिटल पहुंचे सरकार के आदेश के अनुसार इस तरह के मामले में कोरोना जांच करना है जब इन बच्चों की भी टेस्ट हुआ तो कुछ बच्चे पॉजिटिव मिले फिर हमने कलेक्टर मैडम के आदेश पर हॉस्टल में कैंप लगाया और सभी बच्चों के टेस्ट कराया गया जहाँ कुछ और बच्चे भी पॉजिटिव मिले कुल मिलाकर 17 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें वही एक कमरे में रख कर इलाज किया जा रहा है सभी बच्चे स्वास्थ्य कुछ 12 साल से काम के हैं जिन्हें वैक्सीन के टीके नहीं लगे थे साथ ही कोरोना नियमों का पालन करने की अपील प्रशासन ने किया है।