अम्बिकापुर : एसपी अमित तुकाराम कांबले एवं प्रभारी कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में लोगों की मांग और समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए। जनदर्शन में दूर-दराज से आए हुए 17 लोगों ने अपने मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। उनके आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनदर्शन में फौती-नामांतरण, वनअधिकार पत्र, मनरेगा भुगतान सहित रोजगार उपलब्ध कराने सहित गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की जांच से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इसी कड़ी में लखनपुर तहसील निवासी जमुना पड़वार ने अपने आवेदन में बताया है कि उसके पति महेन्द पाल पड़वार शासकीय प्राथमिक शाला चुकनडाड़ में पदस्थ हैं । उनके पड़ोसी राकेश रजक जो कि प्राथमिक शाला भूईंभवना के प्रधान पाठक हैं। इनके द्वारा महेन्द्र पाल पडवार के विरूद्ध फर्जी शिकायत अधिकारियों से किया जाता है जिससे उनकी पति सहित परिवार की छवि धूमिल होती है। उन्होंने अपने आवेदन में फर्जी शिकायत करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के निवेदन की है। इसी प्रकार लुण्ड्रा तहसील के ग्राम बरगीडीह के निवासियों के द्वारा ग्राम पंचायत बरगीडीह में 19 लाख 22 हजार रुपये के निर्माण कार्य में फर्जी दस्तावेज, फर्जी भौतिक सत्यापन तथा फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण करने की जांच कराकर सरपंच सहित पूर्व एवं वर्तमान सचिव तथा कार्यपालन अभियंता के विरूद्ध कार्यवाही करने का निवेदन किया है।