जशपुर: नारायणपुर थाना क्षेत्र में 17 ग्रामीण महिलाओं से 13 लाख 14 हजार रुपये की ठगी के मामले में जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। ठगी के आरोप में मां-बेटा को गिरफ्तार किया गया है। मामले के अन्य दो आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार यह मामला  ग्राम पकरीकछार का है, जहां सुलोचनी सोनी (58) और उनके बेटे विनोद सोनी (30) पर आरोप है कि उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से धोखे से विभिन्न बैंकों से लोन स्वीकृत करवा कर उनकी राशि हड़प ली। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 76/2024 के तहत धारा 420, 34 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज किया है।

23 अगस्त 2024 को एक पीड़ित महिला ने थाना नारायणपुर में शिकायत दर्ज कराई। महिला का कहना था कि वह खेती और मजदूरी का काम करती है। वर्ष 2022 में सुलोचनी और विनोद सोनी ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर शादी और घर बनाने के नाम पर चेतन बैंक से लोन दिलाने के बहाने उसका फिंगरप्रिंट लेकर 60,000 रुपये की ठगी की। इसी तरह क्षेत्र की अन्य 16 महिलाओं को भी विभिन्न बैंकों जैसे प्रगति बैंक, सूर्योदय बैंक, वेलस्टर बैंक, फिजन बैंक और बंधन बैंक का लोन स्वीकृत कराकर ठगा गया। इस तरह कुल 13 लाख 14 हजार रुपये की ठगी की गई।

पुलिस की पतासाजी के बाद सूचना मिली कि आरोपी मां-बेटा अपने गांव लौटे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने इस ठगी को अंजाम देने की बात स्वीकार की और बताया कि ठगी की गई राशि खर्च की जा चुकी है। इसके बाद दोनों आरोपियों को 29 अक्टूबर 2024 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया, “इस ठगी के मामले में मां-बेटे को गिरफ्तार किया गया है और अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।” इस मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, शिवकुमार यादव और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!