सूरजपुर: जिले के किसानों को आज प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत 17 वीं किश्त जारी की गई।जिसके तहत जिले के 01,01,302 हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किश्त की राशि वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित किसान सम्मेलन से प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर की गई । देश के 09.26 करोड़ किसानों के खाते में लगभग 20,000 करोड़ की राशि अंतरण किया गया। सूरजपुर जिले में 1,01,302 किसानों के खाते में 20.78 करोड़ की राशि  अंतरण किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत प्रति वर्ष किसानों को तीन समान किस्तों में प्रत्येक चार माह में 2000/रू. की दर से प्रति वर्ष 6000/ रू. दी जाती है, जिससे किसानों को प्राप्त राशि से कृषि आदान सामग्री क्रय करने/कृषि कार्यों में सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभान्वित किसानों में हर्ष व्याप्त है।

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 17 वीं किस्त की राशि अंतरण का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर वेब लिंक उपलब्ध कराकर आयोजन किया गया। जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का कार्यक्रम जिला सरगुजा, सूरजपुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केन्द्र अजिरमा अम्बिकापुर मे आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 350 कृषक बंधु उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश अग्रवाल (विधायक अंबिकापुर) व श्री बाबूलाल अग्रवाल उपस्थित थे। सूरजपुर जिले के सभी 06 विकास खण्डों में विकासखण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं किसानों के गरिमामय उपस्थिति में प्रोजेक्टर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का राशि अंतरण की लाइव टेलीकास्ट किसानों को दिखाया गया। प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर जनप्रतिनिधि एवं किसान लगभग 50-50 की संख्या में उपस्थित रहें, तथा ग्राम पंचायत एवं सहकारी समिति स्तर पर लगभग 20-30 कृषक उपस्थित रहें।

विकास खण्डों के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन तथा सहकारी समितियों में पी.एम.किसान उत्सव आयोजित की गई, तथा किसानों को उनके आधार सीडेड बैंक खातों में किस्त की राशि जारी होने के संबंध में जानकारी दिया गया, साथ ही किसानों को पी.एम.किसान पोर्टल पर उपलब्ध Know Your Status (KYS) Module   का उपयोग करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर सरगुजा  विलास भोस्कर,  राजेश चौकसे वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र अजिरमा अम्बिकापुर,  पी.एस.दीवान उप संचालक कृषि सरगुजा,  पी.के.एक्का उप संचालक कृषि सूरजपुर एवं विकास खण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!