सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में  दो दिन पहले भालू से क्रूरता और उसके बाद उसकी हत्या करने वाले दो ग्रामीणों को आखिरकार सुकमा वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है, भालू की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहे थे, जिसके बाद इन आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर से गिरफ्तार किया है ,और दोनों ही आरोपियों ने भालू की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया  है ,दरअसल भालू के साथ कुर्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद बिलासपुर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर  की गई थी,इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वन मंत्री केदार कश्यप ने इसे अक्षभ्य  अपराध मानते हुए सीसीएफ और वन बल प्रमुख को तत्काल कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे ,जिसके बाद मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर के नेतृत्व में त्वरित इस मामले की जांच शुरू की गई और सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित गांव पुट्ठेपाड़ के निवासी वंडो भीमा और चंङो देवा को गिरफ्तार किया गया, इनके खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 9982/ 21 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।दरअसल सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद सुकमा के डीएफओ ने आरोपियों की पहचान बताने पर 10 हजार रुपये ईनाम भी रखा था, बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के सहयोग से दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

फंदे में फसाकर भालू के साथ की थी क्रूरता

जगदलपुर के मुख्य वन संरक्षक आर.सी दुग्गा ने बताया कि वन्य जीवों की हत्या रोकने वन विभाग के टीम द्वारा लगातार जागरूक अभियान चलाए जा रहे है, सुकमा जिले से भालू की क्रूरता की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद तुरंत टीम गठित कर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की गई, दोनों ग्रामीणो ने भालू को फंदे में फसाकर उसे लहूलुहान कर दिया था, जिससे उसके शरीर मे काफी चोट भी आई जिसके बाद  उसकी हत्या कर दी,और फरार हो गए, पुलिस की मदद से वन विभाग की टीम ने दोनो ही आरोपियों को धर दबोचा, दोनो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!