सूरजपुर:विश्रामपुर एक्सीवेशन वर्कशॉप के सिनियर आफिसर उमेश प्रसाद ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 दिसम्बर को वर्कशॉप का गेट को लॉक कर कर चला गया, अगले दिन सुबह वर्कशॉप आया तो देखा कि वर्कशाप से 24 नग ग्रेडर मशीन का कटिंग एज प्लेट वहां नहीं था किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 256/22 धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

इस दौरान विश्रामपुर पुलिस चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि गांगीकोट रोड़ एसईसीएल नर्सरी में एक पिकअप वाहन संदिग्ध अवस्था में खड़ा है जिसमें लोहे का प्लेट लोड़ है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 29 ए 3902 जिसमें संजय विश्वकर्मा पिता बंशीलाल उम्र 39 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर व करमजीत सिंह उर्फ करमू पिता अमर सिंह उम्र 49 वर्ष निवासी विश्रामपुर को पकड़ा गया। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें 24 नग ग्रेडर मशीन का कटिंग एज कीमत 12 लाख रूपये का पाया गया। पूछताछ पर दोनों के द्वारा एक्सीवेशन वर्कशॉप विश्रामपुर से चोरी करना स्वीकार किया। इस मामले में 24 नग ग्रेडर मशीन का कटिंग एज व पिकअप वाहन को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, एएसआई सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, आरक्षक मुकेश साहू व अपील चौधरी सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!