सूरजपुर: थाना विश्रामपुर पुलिस ने सूचना पर 21 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 लोगों को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी क्रम में बीते दिन थाना विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति अपने पास अंग्रेजी शराब अत्यधिक मात्रा में रखे है और बस स्टैण्ड में बस का इंतजार कर रहे है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बीते दिन बस स्टैण्ड में घेराबंदी कर सूरज कुमार पिता नगीना पासवान उम्र 25 वर्ष निवासी इनायतगर, थाना गौरोल, जिला वैशाली बिहारी को पकड़ा जिसके कब्जे से 11 बोतल गोवा अंग्रेजी शराब कीमत 4400 रूपये तो वहीं दूसरे व्यक्ति राजीव पासवान पिता किशोर पासवान उम्र 25 वर्ष निवासी इनायतगर, थाना गौरोल, जिला वैशाली बिहारी के कब्जे 10 बोतल फ्रन्ट लाईन अंग्रेजी शराब कीमत 5500 रूपये का जप्त किया गया। इन दोनों आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, एएसआई सोहन सिंह, प्रवीण राठौर, शशि शेखर तिवारी, प्रधान आरक्षक अविनाश सिंह, इन्द्रजीत सिंह, शरद सिंह, आरक्षक आसिफ अख्तर, जयप्रकाश यादव, बिहारी पाण्डेय, प्यारे राजवाड़े, मनोज शर्मा, विजय साहू व योगेश्वर पैंकरा सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!