अभिषेक सोनी
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत परेवा गांव में जमीन विवाद पर किसान को गोली मारने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने बताया कि राकेश यादव पिता श्याम मुरारी यादव निवासी ग्राम परेवा थाना शंकरगढ़ ने थाना पहुंच केस दर्ज कराया था कि 19 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे परसाढ़ोदी टमाटर खेत में लेबर से काम कराकर वापस अपने घर परेवा लौट रहा था। गुलरहिया पुलिया के पास एक व्यक्ति काले रंग की बिना नंबर की एचएफ डिलक्स बाइक लेकर खड़ा था जो गाड़ी को बनाने जैसा हरकत कर रहा था। अपनी जीप वाहन को उसे देखने के लिए रोका, परिचित का नहीं होने पर अपने जीप वाहन से घर चला गया। घर पहुंचते ही शाम करीब 6 बजे बड़े भाई संजू यादव ने फोन कर बताया कि बड़े पापा वासुदेव यादव को कोई अज्ञात व्यक्ति भुकुड्ढुवारी जंगल के पास बंदूक से गोली मारकर घायल कर दिया है। वासुदेव यादव के दाहिने हाथ एवं कोहनी के पास तथा बाए सीना के नीचे चोट लगकर खून निकल रहा था। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर अपने बड़े पापा घायल वासुदेव यादव को उठाकर अपने जीप वाहन में शंकरगढ़ अस्पताल इलाज के लाया। घायल से घटना के बारे में वासुदेव से पूछने पर बताया कि टमाटर खेत से निकल कर घर जाते समय गुलरहिया पुलिया के पास दो व्यक्ति एचएफ डिलक्स बाइक लेकर खड़े थे। मैं पुलिया से पार हुआ तो बाइक वाला मेरे पीछे आने लगा और मेरे पास पहुंचकर बंदूक से गोली मारकर घायल कर दिया इसके बाद भाग गए थे।
आरोपियों के नाम?
सुकेश यादव पिता जंगीराम यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम परेवा, थाना शंकरगढ़ को बैकुंठपुर से, संतोष पैकरा उर्फ बोखा पिता भदेश्वर उम्र 25 वर्ष, निवासी गिरजापुर, थाना शंकरगढ़ को चलगली शंकरगढ़ से, विश्वनाथ पैकरा पिता भदेश्वर उम्र 28 वर्ष, निवासी गिरजापुर, थाना शंकरगढ़ को गिरजापुर से व अश्विनी चौबे पिता सत्यनारायण चौबे, 28 वर्ष, सिचाई कालोनी, हाल्टेनगंज, पलामू, झारखंड को सिंचाई कालोनी डालटेनगंज से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से सामग्री ज़ब्त किया?
घटना में उपयोग किया गया 01 नग पिस्टल, चार नग खाली खोखा, एक मैग्जीन, 02 नग जिन्दा राउंड (घटना से संबंधित पिस्टल), एक एचएफ डिलक्स काले एवं लाल रंग की बाइक, एक हीरो पैसन-प्रो बाइक व एक नग मोबाइल फोन ज़ब्त किया।