गरियाबंद: गरियाबंद के विकासखण्ड मैनपुर विकास खन्ड के ग्राम गरीबा मे उल्टी दस्त के प्रकोप से ग्रामीण परेशान है । छोटे बच्चे से लेकर उम्र दराज व्यक्ति पीड़ित है, जिसकी सूचना जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को मिलने पर गंभीर रूप से उल्टी दस्त से पीड़ित 26 लोगों मे 11 गभीर पिडितो को जिला अस्पताल गरियाबंद मे भतिँ कर ईलाज किया जा रहा है।
उडिसा सिमा से लगे ग्राम गरीबा मे उल्टी दस्त के प्रकोप की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम गरीबा पहुंचा स्वास्थ्य शिविर लगाकर इलाज किया जा रहा है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवरत्न ने बताया इन दिनो शादी विवाह का दौर चल रहा है जिसमे बासी मासँ खाने के चलते ग्रामीण पेट दर्द उल्टी दस्त के शिकार हुए है । मरीजो का इलाज किया जा रहा है जिसमे 11 गम्भीर लोगो को की स्थितियों को देखते हुए जिला अस्पताल गरियाबंद मे ईलाज किया जा रहा है और 15 लोगो का ग्राम गरीबा में इलाज चल रहा है वर्तमान में सभी मरीजो की स्थिति ठीक है और गांव मे लगातार तीन चार दिनो तक अभी शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा ग्रामीणो को पानी उबालकर पीने के साथ ताजा व गर्म भोजन करने की सलाह दी जा रही है
।