कवर्धा: पीडीएस का बारदाना जमा नहीं करने तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अनुबंध शर्तों का उल्लंघन करने पर पंडरिया विकासखण्ड के 2 उचित मूल्य दुकानों को कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर निलंबित कर दिए गए हैं। एसडीएम डीएल डाहीरे ने खाद्य निरीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की है। निलंबित उचित मूल्य दुकानों में पंडरिया विकासखंड के दो दुकान शामिल है।
राशन कार्ड धारियों को राशन उठाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पास आसपास में संचालित दुकान व संचालित समूह में संलग्न कर दिया गया है।एसडीएम डीएल डाहीरे द्वारा जारी आदेश के तहत पंडरिया विकासखंड के ग्राम पौनी में संचालित संचालनकर्ता एजेंसी को निलंबित कर दिया गया है। उक्त दुकान को समीप के शासकीय उचित मूल्य दुकान पेंड्रीखुर्द के संचालनकर्ता एजेंसी जय बजरंग महिला स्व. सहायता समूह को अस्थाई रूप से संलग्न कर दिया गया है और ग्राम नरौली में संचालित उचित मूल्य दुकान को निलंबित कर समीपस्थ शासकीय उचित मूल्य दुकान कापादाह के संचालनकर्ता एजेंसी माँ भवानी महिला स्व. सहायता समूह कापादाह में संलग्न किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!