सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में चौकी खड़गवां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि महान-2 कोयला खदान से 4 वाहना में चोरी का कोयला लोड़ कर खड़गवां होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तस्दीक व कार्यवाही के लिए ग्राम पम्पापुर पहुंची जहां सड़क पर 2 ट्रक, 1 पिकअप व 1 ट्रेक्टर खड़े थे, पुलिस को आते देख इन वाहनों के चालक वाहन से उतरकर भागने लगे जिनका पीछा पुलिस के द्वारा किया गया किन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर वे भाग निकले।
ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीके 1100, ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 3816, पिकअप क्रमांक सीजी 15 एसी 3617 व ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 15 सीएस 5544 की तलाशी लेने पर उनमें कोयला लोड़ पाया गया जो कोयला चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर इन चारों वाहनों के चालकों के विरूद्ध धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादस के तहत कार्यवाही कर कुल करीब 40 टन कोयला कीमत 2 लाख रूपये का जप्त किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां संजय सिंह, प्रधान आरक्षक शिवलोचन पैंकरा, आरक्षक श्याम सिंह, विमल तिर्की, संजीव कुजूर सक्रिय रहे।