अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी कर 21 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि चंद्रकांती भगत साकिन बनारस रोड गांधीनगर द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि लता खुटे निवासी गांधीनगर द्वारा प्रार्थिया से 19 डिसमील जमीन बेचने की बात करते हुए 5 लाख रुपय अग्रिम राशी लेकर नोटरी के समक्ष अनुबंध किया गया, लता खुटे द्वारा जमीन की चौहद्दी एवं अनुमति लेने की बात बोलकर पुनः अलग अलग किस्तों मे 16 लाख रुपय आवेदको से ली एवं जमीन रजिस्ट्री करने पर टाल मटोल कर रही थी, जो प्रार्थिया द्वारा जमीन रजिस्ट्री मे टाल मटोल करने पर शंका होने पर जमीन के सम्बन्ध मे जानकारी लेने पर जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री होने पाया गया, जो लता खुटे द्वारा प्रार्थिया एवं अन्य लोगो से जमीन रजिस्ट्री करने की बात बोलकर धोखाधड़ी कर कुल 21 लाख रुपय की ठगी कारित किया गया हैं, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर आरोपिया के खिलाफ थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 176/23 420, 467, 468 . का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

इस दौरान विवेचना पाया गया कि आरोपिया लता खुटे निवासी गांधीनगर द्वारा धोखाधड़ी कर गंगापुर के 19 डिसमिल भूमि को अपना बताकर आवेदिका को 33 लाख रूपये में विक्रय करने का अनुबंध कर अलग अलग किस्तों मे कुल 21 लाख रुपये की ठगी आवेदिका से की गई हैं, प्रकरण सदर के आरोपिया की घेराबंदी कर पकड़कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर प्रार्थिया के साथ जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी कर 21 लाख रुपये की ठगी कारित करना स्वीकार किया गया हैं, मामले की आरोपिया लता खुटे साकिन गांधीनगर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

इस सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, उप निरीक्षक विजय दुबे,सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास, आरक्षक अमृत सिंह, अरविन्द उपाध्याय, प्रविन्द्र सिंह, उमाशंकर साहू, पवन यादव, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!