पटना: बिहार कैबिनेट विस्तार के लिए राजभवन में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है। अशोक चौधरी, रेणु देवी, लेसी सिंह, नीरज बबलू, मदन सहनी ने शपथ ग्रहण कर ली है।

बीजेपी से कौन लेगा मंत्री पद की शपथ
मंगल पांडेय, नितिन नवीन, नीरज बबलू, जनक राम, कृष्णनंदन पासवान, केदार गुप्ता, दिलीप जायसवाल, रेणु देवी समेत 12 नाम हैं।

जेडीयू से कौन लेगा मंत्री पद की शपथ
सुनील कुमार, लेशी सिंह, मदन सहनी, अशोक चौधरी, रत्नेश सदा, जमा खान, मदन सहनी और महेश्वर हजारी के नाम शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि भाजपा कोटे से 12 मंत्री होंगे। वहीं, जदयू से 9 मंत्री होंगे। कुल 21 विधायक व एमएलसी मंत्री पद की शपथ लेंगे।

इससे पहले, खबर आई थी कि जनता दल यूनाइटेड के कोट से अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, जमा खान, सुनील कुमार व शीला कुमारी को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। नए नाम को ले यह कहा जा रहा कि महेश्वर हजारी को मंत्री बनाया जा सकता है। जदयू ने कल ही अपने पुराने मंत्रियों को पटना में रहने के लिए भी कह दिया था। पुराने मंत्रियों को फोन भी किए गए हैं।

बीजेपी ने कल सौंप दी थी लिस्ट
बता दें कि अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार बीजेपी की वजह से रुका हुआ था। सियासी गलियारों में चर्चा थी कि बीजेपी अपने संभावित मंत्रियों पर विचार कर रही है। वहीं, गुरुवार देर शाम बीजेपी ने भी अपनी लिस्ट नीतीश कुमार को सौंप दी।

मंत्रिमंडल विस्तार हो जाने के बाद जदयू और भाजपा कोटे के कई मंत्रियों का बोझ कम होगा। कई मंत्रियों की स्थिति वर्तमान में यह है कि उनके पास आधा-आधा दर्जन से अधिक विभागों का जिम्मा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!