गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम पंचायत सकोला में वार्ड नंबर 6 का पंच चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ है। इस चुनाव में 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा कुमारी शिवानी गुप्ता ने कांग्रेस नेता सतीश शर्मा की पत्नी सरस्वती शर्मा को 6 मतों से पराजित कर दिया।

सतीश शर्मा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं और बीते 25 वर्षों से पार्टी की राजनीति में सक्रिय हैं। वे वर्तमान में कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत एवं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के करीबी सहयोगी माने जाते हैं। सतीश शर्मा पिछले 5 वर्षों से इसी वार्ड के पंच के रूप में कार्यरत थे और ग्राम पंचायत सकोला के उपसरपंच भी रह चुके हैं। इस बार वार्ड नंबर 6 महिला आरक्षित होने के कारण उन्होंने अपनी पत्नी सरस्वती शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा।

युवा उम्मीदवार की ऐतिहासिक जीत

इस चुनाव में शिवानी गुप्ता, जो कॉलेज की छात्रा हैं, ने 32 मत प्राप्त किए, जबकि सरस्वती शर्मा को केवल 24 मतों से संतोष करना पड़ा। इस प्रकार, शिवानी गुप्ता ने 6 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर सरस्वती शर्मा को हराया।इस महत्वपूर्ण जीत के बाद ग्राम सकोला एवं कोटमी के लोगों ने गाजे-बाजे, फौज-फटाके के साथ जुलूस निकालकर शिवानी गुप्ता की जीत का जश्न मनाया। ग्रामवासियों ने इसे नई पीढ़ी की सोच और लोकतंत्र की जीत करार दिया।

शिवानी गुप्ता की इस ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया कि जनता अब योग्यता के आधार पर अपने प्रतिनिधियों का चयन कर रही है, न कि सिर्फ राजनीतिक प्रभाव के आधार पर।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!