[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
सूत्रों ने बताया कि एसईसीएल और प्रतापपुर पुलिस की मिलीभगत से निकाला जा रहा है अवैध कोयला
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के खड़गवां पुलिस ने बीती दरम्यानी रात्रि 22 टन अवैध कोयला ज़ब्त करने में सफलता हासिल की है। ज़ब्त कोयले की अनुमानित लागत 12 लाख 20 हज़ार रुपए आंकी गई है।
खड़गवां चौकी प्रभारी सीपी तिवारी ने बताया कि बीती दरम्यानी रात्रि पुलिस गस्त करने निकली थी। मुखबिर से सूचना मिली की ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 1927 में एक ट्रक कोयला लोड़ कर खड़गवां के रास्ते प्रतापपुर जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक को रुकवा कर वाहन चालक अंबिकापुर दर्रीपारा निवासी अजय उपाध्याय पिता शारदा प्रसाद उपाध्याय से कोयला एवं ट्रक का दस्तावेज की मांग की मगर ट्रक चालक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने चालक के विरुद्ध धारा 41(1-4)/379 भादवीं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। पुलिस ने बताया कि ट्रक कीमत करीब 10 लाख एवं 22 टन कोयले की कीमत 2 लाख 20 रूपए आंकी गई है।
कार्यवाही के दौरान,चौकी प्रभारी सीपी.तिवारी, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, मानिकचंद, आरक्षक दीपक सिंह, श्याम सिंह, प्रमोद गुप्ता, चंदन राजवाड़े, भगत नेताम व राकेश सिरदार मौजूद थे।
सूत्रों ने बताया कि एसईसीएल और प्रतापपुर पुलिस की मिलीभगत से निकाला जा रहा है अवैध कोयला
सूत्रों ने बताया कि एसीसीएल और प्रतापपुर पुलिस के मिलीभगत से महान थ्री से प्रतिदिन 8 से 10 ट्रक अवैध कोयला कोल माफियाओं के द्वारा निकाला जा रहा है।अवैध कोयला फर्जी दस्तावेज के आधार पर ईट भट्ठा व डिपो में रातो-रात पहुंचाया जा रहा है यह कार्य काफी दिनों से चला आ रहा है शायद इसकी जानकारी उच्चधिकारियों को नहीं है। वर्तमान में महान थ्री में दर्जनों कोल माफिया सक्रिय दिखाई दे रहें है।