बलरामपुर: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(बिहान) एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 23 मार्च 2022 को लाईवलीहुड कॉलेज परिसर भेलवाडीह में आयोजन किया गया। कलेक्टर कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने रोजगार मेले में आये युवाओं से कहा कि जीवन में वही युवा सफल होता है जो हर मुसीबत का संघर्ष करते हुए आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है वे इसे अंतिम अवसर न समझे और सतत् मेहनत करते हुए आगे बढे़ साथ ही जिनका इस रोजगार मेला चयन नहीं हुआ है वे हताश न हों और सतत् मेहनत करते रहें। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को बडा लक्ष्य और अधिक मेहनत करते हुए आगे बढ़ने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन व जिला प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की।

ज्ञातव्य है कि जिला स्तरीय रोजगार मेला में मारूति सुजुकी, पेटीएम, गुडवर्कर, एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड(जशपुर) सेटीन क्रेडिट केयर, एसबीआई कार्ड सहित कुल 09 संस्थान शामिल हुए। रोजगार मेला में कुल 1 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराय था जिसमें 635 अभ्यर्थियों ने विभिन्न नियोक्ताओं के समक्ष साक्षात्कार दिया। साक्षात्कार पश्चात कुल 228 अभ्यर्थियों का चयन प्राथमिक स्तर पर किया गया इसके अतिरिक्त 60 अभ्यर्थियों को वेदान्ता बाल्को द्वारा एक माह के निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया, जिन्हें प्रशिक्षण उपरांत रोजगार प्रदान किया जायेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!