अम्बिकापुर: 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ 23 सितंबर 2023 को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 11 बजे से होगा। 23 सितम्बर से 26 सितम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खेल की कुल तीन विधाएँ खो-खो, बास्केट बॉल एवं शतरंज हेतु 14 वर्ष, 17 वर्ष व 19 वर्ष आयुवर्ग के बालक-बालिका प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतिभागी में राज्य के पांचों संभाग दुर्ग, रायपुर, बस्तर बिलासपुर और सरगुजा संभाग के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रत्येक संभाग से 78 खिलाड़ी अर्थात कुल 390 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।


जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बास्केट बॉल 17 वर्ष आयुवर्ग के सभी मैच गाँधी स्टेडियम, खो-खो 19 वर्ष आयुवर्ग के मैच शासकीय पीजी कॉलेज मैदान व गाँधी स्टेडियम में तथा शतरंज के तीनों वर्गों के मुकाबले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन अम्बिकापुर में सम्पन्न होंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन स्थानीय गांधी स्टेडियम में बास्केट बॉल 17 वर्ष आयुवर्ग के बालक के मैच शाम 3 बजे रायपुर एवं बिलासपुर संभाग के बीच और शाम 4.30 बजे दुर्ग व बस्तर संभाग के बीच खेले जाएंगे। बास्केट बॉल बालिका 17 वर्ष आयुवर्ग का प्रथम मैच दुर्ग और बस्तर संभाग के बीच तथा दूसरा मैच रायपुर व बिलासपुर संभाग के बीच खेला जाएगा। खो-खो 19 वर्ष बालक एवं बालिका का मैच शास. पी. जी. कॉलेज अम्बिकापुर में सम्पन्न होगा जिसमें प्रथम मैच बालक वर्ग सरगुजा व बिलासपुर संभाग के बीच तथा दूसरा मैच बालक वर्ग दुर्ग व रायपुर संभाग के बीच खेला जायेगा। इसी प्रकार बालिका वर्ग में प्रथम मैच रायपुर एवं बिलासपुर संभाग तथा दूसरा मैच दुर्ग व बस्तर संभाग के बीच सम्पन्न होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!