पत्थलगांव।पत्थलगांव पुलिस ने 9 लाख रुपए का 24 बाइक के साथ 6 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

पुलिस ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना पत्थलगांव क्षेत्र के अंर्तगत विगत एक -दो माह से बाइक चोरी की लगातार कई घटना घटित हो रही थी। बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने एवं आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें अतिशीघ्र पकड़ने हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के द्वारा निर्देश दिया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर बागे अकरम उर्फ गुड्डू निवासी पेट थाना सीतापुर को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछने पर बताया कि हसनैन उर्फ गुल्ला, साहिबे अकीदत उर्फ नन्दू के साथ में मिलकर पत्थलगांव के अलावा अन्य क्षेत्र से लगातार बाइक की चोरी कर बिक्री करना बताया। पुलिस ने हसनैन उर्फ गुल्ला व साहिबे अकीदत उर्फ नन्दू को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि दोनों बागे अकरम के साथ मिले तथा आपस में बातचीत कर अभी काम ठीक नहीं चल रहा है, कहकर मोटर सायकल चोरी करने की योजना बनाया तथा सहनवाज खान उर्फ सोनू से मिले तो वह बोला कि तुम लोग मोटर सायकल चोरी करके मेरे पास लाना मैं बिकी करवाउंगा जो पैसा मिलेगा उसे आपस में बांट लेंगे। तीनों मिलकर विगत 03-04 माह में पत्थलगांव, कोरबा, अम्बिकापुर, लैलूंगा, सीतापुर, सिसरिंगा से अभी तक कुल 24 बाइक चोरी किया हैं। चोरी में 13 बाइक सहनवाज उर्फ सोनू, 06 बाइक साहिद रजा को बिकी करने दिया व 05 मोटर बाइक इनके पास है। आरोपियों के द्वारा बताए जाने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल सहनवाज खान उर्फ सोनू, साहिद रजा व जयलाल रावत को गिरफ्तार किया तथा चोरी की गाड़ियों के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी की मोटर सायकल बिकी करने हेतु अपने कब्जे में रखना स्वीकार किया आरोपियों से कुल 24 बाइक लागत 9 लाख रुपए का जब्त कर बागे अकरम उर्फ गुड्डू उम्र 23 वर्ष ग्राम पेट, हसनैन उर्फ गुल्ला उम्र 22 वर्ष ग्राम पेट, साहिबे अकीदत उर्फ नन्दू उम्र 20 वर्ष ग्राम पेट थाना सीतापुर, सहनेवाज खान उर्फ सोनू उम्र 31 वर्ष ग्राम मुड़ागांव थाना लैलूंगा, जयलाल रावत उम्र 42 वर्ष ग्राम बदुराबहार थाना पत्थलगांव व साहिद रजा उम्र 24 वर्ष ग्राम तारागढ थाना पत्थलगांव के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!