[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। बलरामपुर जिले रघुनाथनगर पुलिस ने 256 बोरी धान का अवैध परिवहन करते तीन लोंगो को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में सरहदी थानों को अवैध धान परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। थाना रघुनाथनगर पुलिस ने राज्य की सीमा पर विशेष निगरानी कर रही थी। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के ग्राम जर्दा से सोल्ड टाटा ट्रक में अवैध धान बिक्री करने छत्तीसगढ़ ला रहा है। पुलिस ने ट्रक को रविवार को केसारी बॉर्डर पर रुकवा कर तलाशी लिया तो ट्रक में 256 बोरी धान मिला। ट्रक मालिक व चालक के पास किसी प्रकार की दस्तावेज नही मिला। पुलिस ने धारा 3, 7 (2), 130 (3)/177 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी चंद्रदेव सिंह पिता लक्ष्मण सिंह निवासी कमलपुर, रामसागर पाल पिता राम सजीवन पाल व लक्ष्मण पिता राम सजीवन दोनों निवासी ग्राम जोगियानी चौकी बलंगी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।