अंबिकापुर: शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है। कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में धान खरीदी के लिए सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित धान खरीदी पर पैनी नजर भी रखी जा रही है। शासन के निर्देश एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में अधिकारी फील्ड पर उतरकर उपार्जन केंद्रों में जाकर स्वयं जांच कर रहे हैं। प्रशासनिक टीम द्वारा अवैध धान खरीदी, भण्डारण, परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है।

मंगलवार को प्रशासनिक टीम द्वारा अम्बिकापुर के ग्राम खाला के महामाया ट्रेडिंग राजेन्द्र अग्रवाल के गोदाम से 126 क्विंटल एवं ग्राम कंठी के निकेत ट्रेडिंग मदनलाल अग्रवाल के गोदाम से 104 क्विंटल अवैध रूप से भण्डारित धान जप्त किया। वहीं बुधवार को उदयपुर के ग्राम खम्हरिया में सुनील गुप्ता की दुकान में अवैध रुप से भण्डारित 10 क्विंटल, ग्राम सलका में अनिल गुप्ता की दुकान से 30 क्विंटल तथा ग्राम कुन्नी के संतोष यादव की दुकान से 20 क्विंटल धान जप्त किया गया किया। इस प्रकार प्रशासनिक टीम द्वारा 290 क्विंटल धान की जब्ती की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!