![PicsArt_02-23-07.18.47.jpg](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2022/02/PicsArt_02-23-07.18.47.jpg?resize=660%2C361&ssl=1)
सूरजपुर: 28 जनवरी 2022 को ग्राम करौंटी निवासी दशमेत पैंकरा ने चौकी चेन्द्रा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 जनवरी की रात्रि में घर में सोई थी रात 11 बजे पेटी बजने की आवाज सुनकर उठी तो देखी कि एक अज्ञात लड़का भाग रहा था, दूसरे कमरे में पेटी में रखे 25 हजार रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 8/22 धारा 457, 380 भादवि का मामला पंजीबद्व किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने चौकी प्रभारी को अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में चौकी चेन्द्रा की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर संदेही ग्राम नरकोला निवासी जगदीश गिरी पिता शिवशंकर गिरी को उसके गांव से पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथ दिनेश गिरी, शशिकांत गिरी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी करने के बाद चोरी की रकम 25 हजार रूपये को आपस में बांट लिए और खाने-पीने में खर्च करने लगे। मामले में पुलिस ने आरोपी दिनेश गिरी व शशिकांत गिरी को उनके गांव में घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों के निशानदेही से चोरी की रकम में से 3500/- रूपये नगद बरामद कर तीनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी चेन्द्रा आरधना बनोदे प्रभारी, एएसआई हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक रविनंद सिंह, हीरालाल बखला, जयप्रकाश तिवारी, आरक्षक विनोद सिंह, सुशील मिश्रा, जितेन्द्र पटेल, बमबम चौधरी, अभिलाष बिजनेर, शिवभजन राजवाड़े व रामकुमार सिंह सक्रिय रहे।