सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय डीजल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को घेराबंदी कर केतका जंगल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी ईको कार में सवार होकर वारदात के बाद फरार हो गए थे। ये वही आरोपी हैं जिन्होंने ट्रक से डीजल चोरी करते वक्त हेल्फर पर जानलेवा हमला किया था।

जानकारी के अनुसार ग्राम धंधापुर थाना राजपुर निवासी अभिषेक पोर्ते ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीके 9007 में हेल्फर का काम करता है, 02 अप्रैल 2025 को बैकुण्ठपुर से ट्रक में सीमेंट फैंसिंग पोल लोड करके चालक एवं अन्य हेल्फर के साथ पोल पहुंचाने अम्बिकापुर जा रहे थे कि शाम 4.00 बजे बाई पास एचएच-43 मेन रोड सूरजपुर के पास अचानक वाहन का ब्रेक डाउन होने पर वहीं वाहन खड़ा कर खाना बनाकर रात में खाकर सभी सो गए, रात्रि में ड्राईवर उठाकर बोला कि कोई डीजल टंकी का ताला तोड़ रहा है जाकर देखने पर 2 व्यक्ति डीजल टंकी से डीजल निकाल कर जरकिन में भरकर ले जा रहे थे जिन्हें रोकने पर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी को रॉड से सिर में प्राणघातक हमला किए, डाईवर व हेल्फर के आने पर दोनों व्यक्ति डीजल भरे जरकिन को लेकर ईको वाहन क्रमांक एमपी 18 जेडई 1256 में अपने एक अन्य साथी के साथ मनेन्द्रगढ़ रोड़ की ओर भाग निकले। जिसके पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 169/2025 धारा 109, 309(6), 351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर  प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की सघन पतासाजी में लगी रही इसी बीच मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि केतका जंगल में एक ईको वाहन में कुछ संदिग्ध लोग दिखे है। सूचना पर पुलिस की टीम ने केतका जंगल में दबिश देकर घेराबंदी कर ईको वाहन के साथ आरोपी (1) मनोज तिवारी पिता रूद्र प्रसाद तिवारी उम्र 50 वर्ष निवासी मोहर्री वार्ड क्र. 01 बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश (2) अजय तिवारी पिता श्यामलाल तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी भगता वार्ड क्र. 15 थाना बिजुरी जिला अनुपपुर (3) रितेश तिवारी पिता बद्री तिवारी उम्र 27 वर्ष निवासी माईनस कालोनी बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश को पकड़ा गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपियों की पहचान कार्यवाही कराई गई।पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर परिवहन में प्रयुक्त ईको कार, 1 जरकिन में 35 लीटर डीजल, 5 खाली जरकिन, लोहे का रॉड, एक गुलेल, गुलेल की गोटी जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह यादव, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक रविराज पाण्डेय, जयप्रकाश सिंह, सेलबेस्टर लकड़ा, रविशंकर पाण्डेय, गणेश सिंह व रामचन्द्र सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!