बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत झींगों में पुलिस ने 9 लीटर महुआ शराब के साथ 3 लोंगो को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया।
नव पदस्थ थाना प्रभारी रमाकांत साहू के पदस्थ होने के बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है। नेशनल हाईवे में लगातार हो रहे सड़क दुघटनाओं को देखते हुए यह पाया गया कि हाइवे में चलने वाले चार पहिया वाहन चालक, ट्रक चालक, दुपहिया वाहन चालको द्वारा हाइवे किनारे के ढाबों, होटलों में शराब पीकर वाहन चालक करते है तथा हईवे किनारे दुकान, ढाबों, होटल, ठेला संचालकों द्वारा अवैध शराब बिकी किया जाता है। इसी को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डॉ. उमेद सिंह के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री करने व पिलाने वालों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस द्वारा अभियान चलाकर हाइवे किनारे स्थित ग्राम झिंगो में किराना दुकान संचालक विजय तिर्की से 3 लीटर महुआ शराब, किराना दुकान संचालक सुरेन्द्र जायसवाल से 2 लीटर महुआ शराब व किराना दुकान संचालक शिवशंकर उर्फ गुडडू साहू से 4 लीटर महुआ शराब ज़ब्त कर तीनों आरोपियों के विरूद्ध 34 (1) (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया। झिंगो स्थित पायल होटल तथा भेड़ाघाट स्थित अशोक ढाबा, अजय ढाबा, यादव ढाबा, को चेक किया गया। राजपुर स्थित अजय होटल को चेक किया जहाँ पर होटल में विजय सोनी के विरूद्ध अवैध शराब पिलाने पर 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया। परसागुड़ी में ठेला संचालक कन्हैया साव के विरूद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया। इस तरह अभियान चलाकर 9 लीटर अवैध शराब ज़ब्त किया गया। इसके अतिरिक्त राजपुर बकसपुर मार्ग में खाली स्थान व जंगलों में बैठाकर शराब पीने वालों व पिलाने वालों को हिदायत दिया गया। अवैध शराब बिकी, पिलाने वालों के विरूद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। ताकि हाइवे पर होने वाली सडक दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। विगत एक सप्ताह में राजपुर थानान्तर्गत लगातार सड़क दुर्घटनाए हुई है। विगत 6 माह से फरार आरोपी अरूण प्रसाद को गिरफ्तारी वारंट पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नागरिकों से अपील हैं कि शराब सेवन कर वाहन न चलाए।