कवर्धा: कवर्धा जिले में रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे-30 पर एक-एक कर 3 पुलिस गाड़ियों की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में एक आरक्षक की मौके पर मौत हो गई। वहीं डायल 112 के ड्राइवर समेत 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंघनपुरी गांव का है।
बताया जा रहा है कि तीनों हादसे रात 12 से 1 बजे के बीच हुए हैं। हादसे में बाइक सवार पांडातराई थाना में पदस्थ आरक्षक नेतराम धुर्वे (32) की मौत हुई है। वहीं पेट्रोलिंग गाड़ी स्कॉर्पियो पर सवार सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ ASI कौशल साहू, विजय कश्यप घायल हुए हैं। वहीं मदद के लिए पहुंची डायल 112 का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है।
आरक्षक नेतराम धुर्वे रात 12 बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक से कवर्धा जा रहे थे। इसी दौरान सिंघपुरी गांव से 200 मीटर पहले कोल्ड स्टोरेज के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चकनाचूर हो गई। आरक्षक नेतराम ने मौके पर दम तोड़ दिया।सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ASI कौशल साहू और विजय कश्यप पेट्रोलिंग गाड़ी से पहुंचे, लेकिन अंधेरा और तेज बारिश के चलते पेट्रोलिंग वाहन भी उसी ट्रक के पीछे जाकर घुस गई। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। ASI और विजय कश्यप जख्मी हो गए।
इस दौरान डबल हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस इमेरजेंसी सेवा डायल 112 की टीम मदद के लिए मौके पर जैसे ही पहुंची, वैसे ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर पुलिस वैन को टक्कर मार दी। इसमें पुलिस वैन दूसरे ट्रक से भी टकरा गई।पुलिस वैन पर सवार एक पुलिस आरक्षक और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से सभी घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृत जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है।