बलरामपुर: बलरामपुर जिले के दलधोवा घाट, जलेबी मोड़ मंदिर द्वारपाल घाट के पास तीन ट्रकों के ब्रेकडाउन होने से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया। 

जानकारी के अनुसार पहला ट्रक (CG 07B$4038) रोड के बीचोंबीच खराब हो गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। दूसरा ट्रक (CG04NK5375), जो किलिंकर लोडेड था, घाट से नीचे उतर गया, लेकिन चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, तीसरा ट्रक (CG07AX6313), जो प्याज से लदा था, उसका एक्सल और क्रॉस टूटने के कारण घाट पर ब्रेकडाउन हो गया। पुलिस और प्रशासन ने ट्रैफिक बहाल व वाहनों को हटाने का प्रयास करने में जुटे है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!