कोरिया: ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का 13 अप्रैल 2022 से 12 मई 2022 तक तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 30 महिलाओं ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। आरसेटी से रानी गुप्ता व उषा साहू द्वारा कार्यक्रम में महिलाओं को उद्यमिता विकास कार्यक्रम के साथ ही साथ प्रोजेक्ट रिपोर्ट, कार्य लागत, मूल्य निर्धारण, मार्केट सर्वें, मार्केटिंग, उद्यमशील व्यक्ति की सक्षमताओं के विवरण विषय पर जानकारी एवं शिल्पा सिंह राजपुत द्वारा महिला सिलाई प्रशिक्षण में थ्योरी एवं प्रायोगिक क्लास दिया गया।

अग्रणी जिला प्रबंधक एवं आरसेटी निदेशक विकास कुमार गुप्ता के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, फर्जी चिट फण्ड कम्पनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, इसके अतिरिक्त उनके व्यक्तित्व विकास, मनोबल को बढाने हेतु नैतिक उत्थान हेतु भी निदेशक द्वारा मार्गदर्शन दिया गया तथा व्यापार का संचालन किए जाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होने बताया कि आरसेटी में अगला प्रशिक्षण कार्यक्रम दस दवसीय-फास्ट फुड स्टॉल उद्यमी, होममेड अगरबत्ती मेंकिंग, सुअर पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, ज्वेलरी मेंकिंग, रेशम कोष उत्पादन, कृषि उद्यमी एवं 30 दिवसीय- ब्युटी पार्लर इत्यादि प्रशिक्षण कर्याक्रम आरसेटी कोरिया में मई 2022 से किये जायेंगे ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!