सूरजपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे ने थाना-चौकी प्रभारियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पैनी नजर रखने एवं सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में द 18. फरवरी को चौकी तारा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि तारा मेन रोड़ स्थित बबलू ढ़ाबा संचालक के द्वारा अवैध चोरी का डीजल रखा है। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ढ़ाबा में दबिश दिया। संचालक बबलू उर्फ श्याम बहादूर साहू पिता कन्हैयालाल उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 30 लीटर डीजल बरामद किया गया जिसके संबंध में वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर संचालक के द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जो चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 के तहत कार्यवाही कर 30 लीटर जप्त किया गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी तारा बृजकिशोर पाण्डेय, आरक्षक देवनीश मिंज, छत्रपाल सिंह व रामचन्द्र साहू सक्रिय रहे।