सूरजपुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया जा रहा है। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप रैली, मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक, भाषण, स्वीप-चित्रकला, स्वीप-रंगोली, स्वीप-पेंटिग, स्वीप मेंहदी, मशाल रैली, आदि का आयोजन लगातार हो रहा है। इसी तारतम्य में आज जिले के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों एवं परिवार के समस्त पात्र मतदाता सदस्यों से शत प्रतिशत मतदान करने हेतु वचन पत्र भरवाया जा रहा है। इसके साथ ही मतदान दिवस 17 नवंबर को जिन लोगों ने वचन पत्र भरा है, वे सभी लोग संबंधित मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदान करें, इसकी जिम्मेदारी उन छात्र-छात्राओं को दिया जा रहा है, जिन्होनें वचन पत्र भरवाया है। अभी तक विभिन्न विद्यालयों के 3027 छात्र-छात्राओं के द्वारा लगभग 67000 वचन पत्र भरवाए जा चुके हैं साथ ही एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवं स्काउट गाइड के बच्चों को मतदान दिवस को मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग हेतु स्वयंसेवी के रूप में कार्य करने के लिये तैयार भी किया जा रहा है।