सूरजपुर:  विगत दिवस तहसीलदार इजराइल खान के नेतृत्व में खाद्य विभाग, राजस्व एवं सूरजपुर मंडी के संयुक्त टीम के द्वारा जिले के ग्राम लोधिमा के ललित राजवाड़े के पास अवैध रूप से संग्रहित धान की जप्ती की गई है।  इस दौरान कार्यवाही कर 100 बोरा धान वजन  40 क्विंटल अनुमानित जब्त किया गया है। इसके अलावा टीम द्वारा ग्राम बसदेई में पंकज केसरवानी के दुकान में  अवैध रूप से भंडारित 50 बोरे धान वजन 20 क्विंटल अनुमानित तथा नारेश्वर प्रसाद गुप्ता से 180 बोरे वजन 72 क्विंटल लगभग धान जब्त किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!