बलरामपुर : 34 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन भारत सरकार के निर्देश पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ  लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  चंद्रेश सिंह ठाकुर के निर्देशन में  15 जनवरी से 14 फरवरी तक जिला बलरामपुर रामानुजन अंतर्गत किया गया। इस दौरान हेलमेट रैली, जागरूकता रैली,नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, लाइसेंस शिविर, स्कूलों में जागरूकता रैली , स्कूल कॉलेज में स्लोगन, चित्रकला, रंगोली, भाषण गायन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।साथ ही यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से हाट बाजारों में जा जाकर लघु फिल्म,पोस्टर एवम पैपलेट के माध्यम से आम जनों को यातायात नियमों एवम संकेतो के संबंध में जागरूक किया गया जिला इकाई अंतर्गत रामानुजगंज एवं वाड्राफनगर में हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।साथ ही बलरामपुर के दुर्गम स्थल समरी पाठ में पुलिस अधीक्षक महोदय  लाल उमेश सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स)  शैलेंद्र पांडे की उपस्थिति में यातायात जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया एवं छात्र छात्रों को पुरस्कृत किया गया।


34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मां कार्यक्रम का समापन बलरामपुर के ऑडिटोरियम हॉल में  कलेक्टर रिमज़ियूस एकका एवं पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह , जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रैना जमील , जिला परिवहन अधिकारी एस एल लकड़ा ,  दीनानाथ यादव ज़िला महामंत्री भा ज पा , भानुप्रकाश दीक्षित जनपद उपाध्यक्ष बलरामपुर तथा यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन की उपस्थिति में किया गया । जिसमें  कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं सहित आम जन को यातायात नियमों एवं संकेत संबंधित जानकारी दी गई आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने शराब सेवन कर वहां न चलने नाबालिकों को वहां न देने साथ ही साथ कुछ समय रिटर्न को बढ़ावा देने तथा सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु पुलिस एवं चिकित्सालय अस्पताल को सूचना देने पहल किया गया।
समापन कार्यक्रम के दौरान 34 व राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वालों लोगों और यातायात के कर्मचारियों को मुख्य अतिथ द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार वितरण किया गया। 

इस  कार्यक्रम में जिला कलेक्टर रिमजियस एक्का , पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रेमचंद बनर्जी, जिला परिवहन अधिकारी एस एल लकड़ा,यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत  सुजीत गुप्ता, बी एम ओ हरिशंकर मिश्रा जिला महामंत्री दीनानाथ यादव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य नंदकुमार देवांगन सहित यातायात के समस्त अधिकारी कर्मचारी पत्रकार बंधु एवं स्कूल कॉलेज से आए छात्र-छात्राएं इस समापन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!