बलरामपुर: 15 जनवरी से 15 फरवरी तक चलने वाली 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का शुभारंभ जिला मुख्यालय बलरामपुर के ग्राम तातापानी महोत्सव में अनुसूचित जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन में किया गया । जिसके तहत पूरे जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर का आयोजन कर आम जन को बृहद तौर पर यातायात नियमों से अवगत कराए जाएंगे इसी तारतम्य में तातापानी महोत्सव में पुलिस विभाग द्वारा यातायात स्टॉल लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं आमजन को सड़क सुरक्षा संबंधित उपकरणों के साथ साथ सड़क दुर्घटना से बचाव संबंधित की जानकारी दी गई।

सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट धारण न करना, दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठाना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना, चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट न लगाना सड़क दुर्घटनाओं में मौत के कारण है। सड़क दुर्घटना के नियंत्रण एवं अपराधों की रोकथाम हेतु जिला मुख्यालय अंतर्गत प्रत्येक 10 किलोमीटर में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था किए जाने संबंधित पहल की गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि एवं गुडसेमेरिटन योजना के तहत घायल व्यक्तियों की मदद करने एवं सहयोग करने हेतु कहा गया।


इस प्रतिदिन सायबर अपराध की वृद्धि को देखते हुये विधार्थियों को साईबर क्राईम, पाॅक्सो एक्ट, नशे के दुष्प्रभाव, अभिव्यक्ति एप्प एवं गुड-टच, बैड-टच की जानकारी दि गई।

इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम, कलेक्टर रिमिजियूस एक्का,पुलिस अधीक्षक लाल उमेश सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर , यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन सहित पत्रकार गण एवं आमजन उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!