बलरामपुर: बलरापमुर-रामानुगंज अंतर्गत कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्षन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में ‘‘36 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का आयोजन दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में जिला अंतर्गत समस्त अनुभाग मुख्यालयों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इसी कडी में 01 जनवरी 2025 को 36 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभांरम्भ जिला मुख्यालय बलरामपुर के साप्ताहिक बाजार से किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रथम दिन साप्ताहिक बाजार बलरामपुर में ऑम नागरिकों को यातायात नियमों एवं संकेतों संबधित जानकारी दि गई। तथा यातायात जागरूकता संबंधित पॉम्पलेट का वितरण किया गया।
सड़क सुरक्षा के दुसरे दिन 02 जनवरी 2025 को जिला बलरामपुर के नक्सल संवेदन क्षेत्र पुंदाग में माननीय कलेक्टर राजेन्द्र कटारा पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के उपस्थिति में आम ग्रामीण नागरिकों को पुलिस प्रषासन द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के आम नागरिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं संकेतों संबधित जानकारी दि गई। जिला बलरामपुर के नक्सल संवेदन क्षेत्र पुंदाग में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं से यातायात विषय पर मौखिक प्रष्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें सही जवाब देने वाले छात्रों को चॉकलेट एवं पुरूस्कार वितरण भी किया गया।
सड़क सुरक्षा के तीसरे दिन 03 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय के शासकीय नवीन महाविद्यालय में यातायात की टीम द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों एवं संकेतों संबंधित जानकारी दि गई। तथा उन्हे वाहन चालन के नियमों के बारे में समझाईष दिया गया तथा बच्चों से यातायात के विषय में प्रष्न भी किया गया। छात्रों को यातायात जागरूकता पॉम्पलेट वितरण किया गया । दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, एवं वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजो को साथ रखने, तथा नबालिकों को वाहन न चलाने संबंधी जानकारी दिया गया। साथ ही साथ गुड सेमेरिटन को बढ़ावा देने सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस एवं अस्पताल को सूचना देने, घायलो को अस्पताल शीघ्र ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने पहल किया गया।