बलरामपुर:  बलरामपुर जिले में एक माह तक चले “36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन जिला जनपद कार्यालय बलरामपुर के सभाकक्ष में हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन माननीय कलेक्टर श राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर  के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशानुसार किया गया। 

इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलरामपुर,  नयनतारा सिंह तोमरउपस्थित रहीं। इसके अलावा विशिष्ट अतिथिअपर कलेक्टर रामशिला लाल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)  अमित कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर  एन.के. देवांगन एवं उप पुलिस अधीक्षक  याकूब मेमन भी इस अवसर पर मौजूद रहे। 

इस कार्यक्रम की शुरुआत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा जनवरी माह में आयोजित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के विवरण प्रस्तुत करने एवं 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025″** की रूपरेखा विमोचन के साथ हुई। 

उन्होंने गोल्डन आवर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद पहला घंटा (गोल्डन आवर) अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। यदि समय रहते घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया जाए एवं एंबुलेंस या पुलिस को सूचना दी जाए, तो उसकी जान बचाई जा सकती है। पुलिस ऐसे मददगार व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन कहती है। 

गुड सेमेरिटन” युवाओं को किया गया सम्मानित 

जिले में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान त्वरित सहायता करने वाले पांच युवाओं।प्रकाश गुप्ता, कार्तिक सिंह, राहुल यादव, राधेश्याम दास एवं डिकेश मिंज को मुख्य अतिथि द्वारा हेलमेट एवं प्रमाण पत्र  देकर सम्मानित किया गया।  सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रंगोली, चित्रकला, भाषण, निबंध, स्लोगन एवं “रील्स बनाओ” प्रतियोगिताआयोजित की गई थी। 

-“रील्स बनाओ” प्रतियोगिता में कुसमी के इबादत कुजूर एवं उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

– द्वितीय स्थानदेवराज सिंह एवं उनकी टीम।को मिला। 
– तृतीय स्थान”अपना बलरामपुर” टीमको दिया गया। 

विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, उपहार एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!