जगदलपुर। शहर डेंगू की चपेट में अभी तक कुल 37 मरीजों की सरकारी पुष्टि हो चुकी है । सक्रिय मरीजों की संख्या 13 बताई गई है प्रशासन निगम और स्वास्थ्य विभाग एलर्ट है शहर के 30 वार्डों में फैला डेंगू जिनमें एडीज मच्छर के लार्वा मिले हैं । इन वार्डों में सभी विभाग मिलकर अभियान चला लार्वा खत्म करने टेम्पर का छिड़काव और लोगों को जागरूक कर रहे हैं । जिसकी मॉनिटरिंग निगम आयुक्त दिनेश नाग खुद कर रहे हैं ।
कलेक्टर चन्दनकुमार ने डेंगू की रोकथाम के सख्त निरदीश जारी किए हैं और डेंगू से निपटने के लिए टीमों का गठन कर दिया है । वे हर रोज इसका फीडबैक ले रहे हैं । डेंगू फैलने की वजह चीते जैसी धारियों वाले एडीज मच्छर हैं जो कचरे , खाली पड़े टायरों, डिब्बों में लार्वा पैदा करते हैं । जिन्हें नष्ट करने हर रोज टीम टेम्पर का छिड़काव और फागिंग मशीन का इस्तेमाल कर रही है ।
प्रशासन के प्रयासों को आम लोगों का सहयोग भी जरूरी है तभी इस बीमारी से निजात मिल सकती है । मेकाज और महारानी अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए पर्याप्त बेड रखे गए हैं