कोरिया: कोरिया जिले के थाना पटना क्षेत्र में पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर छुपकर जुआ खेल रहे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 11,120 रुपये नकद और 52 पत्तों की ताश जब्त की। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम, 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर 2024 की शाम पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुडेली गांव के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के निर्देश पर टीम ने मौके पर छापा मारकर बसंतलाल रजक (32), नीलकमल (20), सत्यनारायण साहू (32) और श्यामले राजवाड़े (32) को पकड़ा।
नवपदस्थ एसपी रवि कुमार कुर्रे ने 13 दिसंबर 2024 को पदभार ग्रहण करने के बाद अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए थे। उनकी सख्त नीति के तहत जिले में अवैध जुआ और सट्टेबाजी पर कार्रवाई तेज हो गई।एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में सख्त और निरंतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।