अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना मणीपुर पुलिस ने 7 दिसंबर 2024 को भाथूपारा मंदिर के पीछे एक आम स्थान पर चल रहे जुआ के खेल पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों द्वारा हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा था। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रुपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और चारों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिनेश दास (38 वर्ष) निवासी भाथूपारा, विकास साहू (26 वर्ष) निवासी मणीपुर, सतीश साहू (52 वर्ष)निवासी मणीपुर और **प्रिन्स साहू (24 वर्ष)निवासी बंजारी शामिल हैं। आरोपियों से पुलिस ने 8560 रुपये नगद और ताश के 52 पत्ते बरामद किए। इस कार्रवाई में थाना मणीपुर पुलिस टीम ने सख्त कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
पुलिस द्वारा लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पूरी पुलिस टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। इस अभियान में प्रधान आरक्षक सतीश सिंह महेश्वर शरण सिंह,आरक्षक अतुल शर्मा,इम्तियाज़ खान,सुरेश गुप्ता ,उमाशंकर साहू, बरन सिंह और सैनिक दिनेश यादव भी सक्रिय रहे।