बलरामपुर: बलरामपुर मिशन घर वापसी प्रमुख व भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव आज बलरामपुर जिले के कंदरी पहुंचे जहां उन्होंने सनातन धर्म को छोड़कर अन्य धर्म में शामिल हुए 40 परिवारों को घर वापसी कराया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता दिलीप सिंह जूदेव के समय से इस अभियान को सब के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। और आगे भी जारी रहेगा।
बता दें जिले के चांदो के कंदरी गांव में स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी राम मंदिर मे एक दिवसीय राम कथा और राम महायज्ञ का आयोजन किया गया था जहां आज समापन के अवसर पर मिशन घर वापसी के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव पहुंचे जहां उनके समक्ष 40 परिवारों ने जो हिंदू धर्म से भटक कर अन्य धर्म में शामिल हो गए थे जिनका आज घर वापसी कराया गया है। वही राम कथा राम महायज्ञ के दौरान कथावाचक सतानंद महाराज जी के द्वारा 80परिवारों को घर वापसी कराया जा चुका है।
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उनका अभियान ही है कि जो लोग मार्ग से भटक गए हैं उनका फिर से हिंदू धर्म में स्वागत किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जो लोग वापस हिंदू धर्म में आना चाहते हैं उनका पैर पखार गले लगा कर उनका स्वागत किया जाएगा उन्होंने कहा कि हिंदू जागना हिंदू बनना हमारे पिताजी के समय से ही सभी के सहयोग से चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं वनांचल सुदूर क्षेत्रों में लगातार घर वापसी का कार्यक्रम जारी रहेगा।