
राजनांदगांव: राजनंदगांव जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा जब्त की गई पुरानी शराब को नष्टीकरण किया गया। राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाले सभी थानों व चौकियों में जितनी भी शराब पकड़ी गई थी उसे प्रशासन के द्वारा सिटी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले बायपास रोड सीआईडी कॉलेज के पास नष्टीकरण किया गया। पूरे शराब का कलेक्टर एवं एसपी के देखरेख में यह नष्टीकरण कार्य किया गया। नष्ट की गई शराब में देशी प्लेन मदिरा व विदेशी ब्रांडेड शराब शामिल है।
एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि नष्ट की गई शराब में जिले के 1300 प्रकरण जिसमे 2012 से लेकर अब तक के प्रकरण शामिल हैं इनसे जप्त की गई 40 हजार लीटर शराब जिसकी वर्तमान कीमत 2 करोड़ से भी ऊपर है इसका नष्टी करण पुलिस, प्रशासन,राजस्व एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा किया जा रहा है।



















